THE BIKANER NEWS:; –
लोकप्रिय सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अगर आप भी ट्विटर यूजर्स हैं तो यह खबर आपके लिए भी चौंकाने वाली हो सकती है. दरअसल ताजा मामला ट्विटर पर डाटा ब्रीच को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया जा रहा है कि करीब 200 करोड़ यूजर्स के अकाउंट पर साइबर अपराधियों ने सेंधमारी कर ली है. हैरानी वाली बात तो ये कि तमाम सुरक्षा फीचर्स के बाद भी इतनी बड़ी तादाद में यूजर्स के ईमेल हैक हुए हैं.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का दावा है कि हैकर्स ने ट्विटर यूजर्स के अकाउंट में सेंधमारी कर उन्हें एक ऑनलाइन फॉरम में पोस्ट तक कर दिया. इस पूरे मामले पर इज़राइली साइबर सिक्योरिटी मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह संस्थापक अलोन गैल ने भी अपनी बात कही है. वे लिखते हैं कि इस तरह के मामले के बाद फिशिंग, हैंकिग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा.