कोडमदेसर भैरू जी मन्दिर के आगे से अस्थाई तौर पर लगी दुकाने हटाई

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। आस्था के केन्द्र तथा जमीं से तकरीबन 30-40 फीट ऊंचाई पर कोडमदेसर में स्थित कोडमदेसर भैरूजी मंदिर के आगे अब आप को न तो खोखे नजर आयेंगे और न ही रेहडिय़ा व अस्थाई तौर पर लगी दुकानें। प्रशासन ने इस आस्था केन्द्र की महिमा तथा यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। मौके पर पहुंंची प्रशासन की टीम ने कोडमदेसर भैरूजी मंदिर के आगे लगे खोखे, अस्थाई दुकानें व रेहडिय़ों को हटाने की कार्रवाई की है। जिससे अब श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। अतिक्रमण हटने के बाद कोडमदेसर भैंरूजी मंदिर के आगे तथा मेला स्थल खुला-खुला सा नजर आने लगा है। बता दें कि माह के हर शनिवार व रविवार को कोडमदेसर भैंरूजी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते है।