17 वर्षीय बालिका रेलवे ट्रैक पर मिली अचेत, इलाज के दौरान हुई मौत

THE BIKANER NEWS. बीतीरात को रेल ट्रैक पर 17 वर्षीय बालिका घायलअवस्था में मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची औरबालिक को ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां इलाजके दौरान मौत हो गई। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र केउष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के पीछे रेलवे ट्रैक की है। व्यासकॉलोनी पुलिस के अनुसार, मृतका की शिनाख्त शीतलागेट, डारों का मौहल्ला निवासी सानिया पुत्र सलीममोहम्मद के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मृतकामानसिक रूप से अविकसित और विकलांग थी। जिसकेकारण एक-दो बार पहले भी इस तरह घर से निकल गईथी। पुलिस के अनुसार हादसा ट्रेन से हुआ है, लेकिन अभीतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि बालिका ट्रैन से गिर गई थीया फिर वहां घुमते-फिरते ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रैकमैन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब बालिक केसांसे चल रही थी। पुलिस ने बालिका को ट्रोमा सेंटर मेंभर्ती करवाया, परंतु इलाज के दौरान मौत हो गई। देररातको शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। परिजन थानेपहुंचे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई कीजाएगी।