THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 8 जनवरी – बीकानेर के पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा और पर्वतारोही मगन बिस्सा के नाम से साधारण सभा में मार्ग घोषित करने के प्रस्ताव पास करने और भवानी भाई के नाम से मार्ग के अलावा मूर्ति स्थापना की जगह की घोषणा करने पर आज शाकद्विपीय मग ब्राह्मण के शिष्टमंडल और फाउंडेशन एवम हिमालय परिवार के शिष्टमंडल ने आभार ज्ञापित करते हुए अभिनंदन किया और अभिनंदन पत्र सौप कर समाज की तरफ से धन्यवाद दिया प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की शिष्टमंडल में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीलाल सेवग, पर्वतारोही आर.के. शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी पुरषोत्तम सेवक, हिमालय परिवार के बिहारीलाल शर्मा, गोविंद शर्मा, सौरभ सिंह, अभिनव सिंह प्रवक्ता पार्षद नितिन वत्सस शामिल थे
महापौर ने कहा की ये तो उनका कर्तव्य है और वे अपने कर्तव्य का निर्वहन आगे भी करती रहेगी ताकि शहर की महान विभूतियों के नाम को आने वाली पीढ़ियां जान सके…