बीकानेर 9 जनवरी 22
जिला परिषद के 1999 की भर्ती से सम्बंधित मांग आज शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक अरुण शर्मा से भेंट कर की प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पूर्व में एक फर्जी पत्र जारी हुआ वो हमारे से सम्बंधित नही था आज उसी पत्र के सम्बंध में शिक्षा निदेशक महोदय से मिलने एक प्रतिनिधि मंडल गया जिसमे डॉ.विजय आचार्य, श्री इन्द्र कुमार जोशी, श्री पंकज आचार्य, श्री अशोक मारू, श्री विष्णु बिस्सा आदि थे।
प्रतिनिधि मंडल शिक्षा विभाग में पहुचा तो निदेशक महोदय 2-3 दिन के लिए पाली गए हुए है बाद में श्री अरुण शर्मा के समक्ष हमने रोष प्रकट किया तब पता चला कि पूर्व का आदेश हमारे ज्ञापन ओर प्रोसेस से नही था अरुण जी ने सम्बंधित व्यक्तियों से बात की तो उन्होनें ना नुकर कर स्वीकार किया कि वो प्रोसुडिंग अभी तक राज्य सरकार तक नहीं पहुंची है इस पर अरुण जी ने फाइल मंगवानी चाही तो कहा कि निदेशक महोदय आने पर प्रस्तुत की जाएगी अतः हमारी फाइल प्रोसेस में है अभी संघर्ष जारी है, आगामी समीक्षा बैठक में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।