शहर के आकाशनदी मोहल्ले में होंगे श्री कोडमदेसर भैरू स्थापित,पूजा पाठ महाप्रसादी का आयोजन

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। कोडमदेसर भैरव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 27 को
बीकानेर. आकाशनदी छंगाणी मोहल्ला में ​ स्थित श्री सियाणा भैरव मंदिर में श्री कोडमदेसर भैरव मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 27 जनवरी को होगा। इस अवसर पर मंडप पूजन, हवन, तेला​भिषेक, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, भैरव स्त्रोत पाठ, महाआरती और महाप्रसाद का आयोजन होगा। आयोजन से जुड़े चन्द्रशेखर छंगाणी के अनुसार पंडित तुलसी दास छंगाणी के आचार्यत्व में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर सत्य नारायण छंगाणी, बजरंग लाल व्यास, पन्ना लाल छंगाणी, दुर्गा दास सेवक, जुगल किशोर छंगाणी, गोपी किशन छंगाणी, मूलचंद सेवक, चन्द्रशेखर ओझा, जुगल किशोर, ​शिव शंकर छंगाणी,सूर्य प्रकाश सेवक, पंडित कैलाश ओझा, पंडित देवगोपाल सहित मोहल्लावासी उप​िस्थत रहे।