बीकानेर:- जुआरियों को पकडने गयी पुलिस टीम पर पथराव,4पुलिसकर्मी चोटिल




THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। जुआरियों को पकड़ने गई नापासर पुलिस पर गुसाईसर गांव में जुआरियों के परिजनों और गांव की महिलाओं ने पत्थर फेंके। कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर लाठियों और
सरियों से भी हमला किया। हमले में पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए और 4 पुलिसकर्मियों को चोटें भी
आई। नापासर थाने के हैड कांस्टेबल राजेशकुमार नाई ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट
में बताया कि सोमवार शाम को गुसाईंसर गांव में जुआ खेले जाने की सूचना पर सांसियों के मोहल्ले पहुंचे
तो गली में 8 व्यक्ति जुआ खेल रहे थे। पुलिस को अपने नजदीक देखकर जुआरी दौड़ने लगे। पुलिस ने इनमें
से काशीराम सांसी और भंवरलाल नायक को पकड़ लिया। दोनों व्यक्तियों के पास ताश के पत्ते तथा
1670 रुपए मिले। पुलिस काशीराम व भंवरलाल को सरकारी गाड़ी में बैठाकर रवाना होने लगी तो राजूराम
सांसी, भीखाराम सांसी, ओमप्रकाश सांसी, मोहनराम सांसी, धन्नाराम सांसी, मनोज सांसी व लाभूराम
सांसी, प्रतापराम मेघवाल, पेमा देवी, मैना, द्रोपदी, राउराम, दिनेश, श्रवणराम, राजू, देवा देवी एवं दो तीन अन्य एकराय होकर सरकारी जीप और पुलिसकर्मियों पर चारों तरफ से हमला बोल दिया। सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस टीम पर हमला करने और जुआ खेलने का मामला दर्ज किया है।