बीकानेर के इस कलाकार ने आंखों पर पट्टी लगाकर मात्र 25 सेकेंड में बांधा साफ

THE BIKANER NEWS-बीकानेर। हमारे भारत देश मे प्रतिभाओं को कमी नही है यहां हर गली मोहल्ले में ऐसी अनेक प्रतिभाएं है जो बीकानेर का नाम देश और विदेश में रोशन कर रहती है और हमारी पुरानी परम्पराओ को संस्कृति को जीवित रखे हुवे है ।आज ऐसे ही एक अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार से मिलवाते है जो वर्तमान में पर्यटन विकास सिमिति के सदस्य है जिन्होंने देश ही नही विदेशों में भी अपनी कला से पहचान बनाई है और बीकानेर का नाम रोशन किया है । टर्बन किंग से प्रसिद्ध गोपाल जी बिस्सा जिन्होंने अपनी आँखों पर पट्टी लगाकर मात्र 25 सेकेंड में ये कारनामा किया है देखे इनका ये वीडियो और ज्यादा से ज्यादा शयेर करे…वीडियो जैसलमेर की धरा का है और पहले का है पर काफी लोगो के लिए नया ही होगा।


The bikaner news ऐसी प्रतिभाओं के वीडियो आपके सामने लाती रहेगी आप यूट्यूब के सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करे ।धन्यवाद