लॉयंस लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 बी 1 जोन 9 ने कोलकाता स्विमिंग क्लब में रविवार को बच्चों में कैंसर जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया



कोलकाता खबर:- : कोलकाता। लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 बी 1 जोन 9 ने कोलकाता स्विमिंग क्लब में रविवार को बच्चों में कैंसर जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया। लॉयन रतनलाल अग्रवाल ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर ज्यादा कैंसर फैल रहा है उसको कैसे रोका जाए और किस तरह उसका इलाज किया जाए इसकी जानकरी दी। कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रीतम सिंहा रॉय ने 1 घंटे का प्रोग्राम किया जिसके अंदर क्लब के 200 मेंबर मौजूद थे। जोन चेयरमैन कुसुम भंडारी, गोपाल भंडारी, नरेश दारूका, गिरधारी चमडिया, लायन प्रेसिडेंट सुभाष अग्रवाल मौजूद थे।

कैंसर की रोकथाम के बारे में जानकारी
पूर्व अध्यक्ष पश्चिम बंगाल बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कुमार मांगलिक ने भी बच्चों में कैंसर की रोकथाम की जानकारी दी। कैंसर रोगियों को किस तरह सहायता पहुंचाई जाए इलाज में कितना खर्च आएगा कैसे इलाज होगा ये सभी जानकारी दी गई।लायंस क्लब जोन 9 से काफी लोगों ने इसमें भाग लिया