कोलकाता खबर:-कोलकाता. वेस्ट बंगाल वेलफेयर सोसायटी की ओर से 300 वृद्ध, जरूरतमंदों में पार्षद मीरा हाजरा, पार्षद राजेश सिन्हा, समाजसेवी संजय उपाध्याय की उपस्थिति में कंबल बांटे गए। संस्था अध्यक्ष रतनचंद बांगाणी, सचिव काशी प्रसाद धेलिया ने बताया कि 150 से अधिक नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। संयोजक दीपक पराशर, सह संयोजक इन्द्र कुमार केजरीवाल, बिमल शर्मा, समारोह संचालक रमेश जैन, विनय सुल्तानिया, बालकिशन कलावटिया, महेश गोयल, प्रेमचंद अग्रवाल सक्रिय रहे। उधर भारत रिलीफ सोसाइटी ने भी मुर्शिदाबाद जिले में सुदूर बेलडांगा क्षेत्र में 500से अधिक लोगों को कम्बल वितरण किया।
अधिकांश महिलायें एवं बुजुर्ग थे। सोसाइटी के पदाधिकारी गोपीकिशन कोठारी, गुलाबचन्द दुधानी, प्रबन्धक संजीव राठी, सहायक सुभाष राय के साथ स्थानीय लोगों ने वितरण कार्य में हाथ बंटाया। 13 जनवरी को गंगासागर मेला क्षेत्र में सोसाइटी के शिविर में भी कम्बल वितरण होगा। सेवा कार्य में सोसाइटी अध्यक्ष संदीप शाह (शाह चैरिटेबल ट्रस्ट) एवं अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी महिला समिति का विशेष योगदान रहा।


