एक करोड़ दो नहीं तो उठवा लिए जाओगे’, बीकानेर के कारोबारी को गैंगस्टर गोदारा की धमकी, जानें मामला



THE BIKANER NEWS:- राजस्थान के जयपुर में एक कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। कारोबारी से फोन कर कहा गया कि एक करोड़ रुपये दो नहीं तो उठा लिए जाओगे। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोादारा बताया है। गोदारा लॉरेंश गैंग संभालता है और वह बीकानेर का रहने वाला है। पीड़ित कारोबारी ने अशोक नगर थाने में केस दर्ज कराया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के अशोक नगर में रहने जितेंद्र पंवार का कंस्ट्रक्शन और क्लब का कारोबार है। रविवार शाम को जितेंद्र के पास एक वॉट्सऐप कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि मैं बीकानेर से रोहित गोदरा बोल रहा हूं। सबसे पहले उसने कारोबारी से काम कैसा चल रहा है, इसकी जानकारी ली। फिर कहा, कि ये फोन फिरौती के लिए किया गया है। कल शाम तक एक करोड़ रुपये दे दो, नहीं तो जहां होंगे वहां से उठा लिए जाओगे। ये धमकी देकर गैंगस्टर ने कॉल काट दिया।
कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि कारोबारी से गोदारा के नाम से रंगदारी मांगी गई है। पुलिस कॉल आने वाले नंबर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। 
बता दें कि राजस्थान में गैंगस्टर द्वारा कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। रोहित गोदारा के नाम से फोन कर कारोबारियों से करोड़ों की रंगदारी मांगी जाती है। इससे पहले दस दिसंबर को जयपुर के हरमाड़ा के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर से भी 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। वहीं, 15 दिसंबर को चूरू के प्रॉपर्टी कारोबारी महिपाल सिंह से भी रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था।