THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।शहर में टूटी नालियां, सड़कों पर फैला पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।शहर से लेकर गांव तक साफ सफाई व्यवस्था का मूल्यांकन किया जा रहा है। स्वच्छता में जिले की रैंकिंग सुधारने का दावा किया जा रहा है। नगर के कई मोहल्लों में नालियां टूटी होने के कारण तस्वीर बदरंग है। लोगों को होने वाली परेशानी के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है।नालियां टूटी हुई हैं और सफाई न होने के कारण जाम पड़ी नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है।जगह जगह गड्डे बन गये है।कई बार सड़क पर पानी फैला होने के कारण गड्डे दिखाई नहीं देते जिससे राहगीर उसमे गिर जाते है।
ऐसा हि वाक्या शहर के कोठारी हॉस्पिटल के आगे देखा गया।जहां दिन भर मे सैकड़ो लोग आते और जाते है।सड़क पर गड्डे और बिखरा पानी सफाई और प्रसाशन की पोल तो खोल ही रहा है साथ साथ बड़ी दुर्घटना को भी आमंत्रित कर रहा है।हालांकी प्रसाशन के कई अधिकारी भी इस सड़क से निकलते है लेकिन या तो उनका ध्यान इस समस्या की तरफ जाता नहीं या फिर इसे अनदेखा कर देते है।THE BIKANER NEWS प्रसाशन को इस और ध्यान इंगित करते हुए यह बताना चाहती है की जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण हो ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो।
देखे वीडियो