THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। कम्यूनिटी वैलफेयर सोसाइटी महिला विंग द्वारा बुधवार को मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने मंथन का शुभारम्भ करते हुए कहा कि 2019 में कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी का गठन हुआ था। सोसायटी के माध्यम से कोरोना काल में सेनेटाइज छिड़काव, मास्क, सेनेटाइजर, सूखे राशन की किट सहित अनेक सेवा कार्य किए गए थे। मात्र तीन वर्षों में सोसायटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सेवा व जागरुकता के कार्य किए गए हैं। अध्यक्ष भाटी ने बताया कि विगत दिनों सोसायटी द्वारा महिला विंग का गठन किया गया है, जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संरक्षक राजकुमार किराड़ू ने कहा कि मंथन कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि सिलाई, पापड़-बड़ी सहित अनेक ऐसे लघु उद्योग हैं जिनमें महिलाओं को प्रशिक्षण दिलवा कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाए। किराड़ू ने कहा कि सोसायटी अब महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए विशेष कार्य करने जा रही है। आगामी कुछ दिनों में एक साथ 100 महिलाओं को रोजगार मिले ऐसे प्रयास सोसायटी द्वारा किए जा रहे हैं। संरक्षक ओम सोनगरा ने कहा कि महिलाओं को सक्षम बनना होगा तथा संघर्षों को पार करते हुए आगे बढ़ें तथा समाज व परिवार का गौरव बढ़ाएं। मंथन के दौरान बिजनेस वूमन राखी चौरडिय़ा, परी टाक, सुनीता भोजक, रेखा आचार्य, ज्योति सती, सरिता चांडक ने महिलाओं को मोटिवेशनल उद्बोधन दिया तथा स्वयं द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताकर महिलाओं को जागरुक रहने की बात कही। महिला विंग की बाला स्वामी ने बताया कि बीकानेर महिला क्रिकेट टीम के लिए कैप्टन गुड्डी गहलोत को क्रिकेट किट सौंपी गई। इस दौरान समाजसेविका सीमा यादव, रेशमा वर्मा व आशा नैनवाल का अभिनन्दन किया गया। उक्त तीनों महिलाएं सैकड़ों महिलाओं को प्रशिक्षण व रोजगार प्रदान कर रही हैं। महिला विंग की अर्चना नागल ने बताया कि परी टाक व रेखा अग्रवाल ने कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं को वर्क देने की शुरुआत कर दी है। सोसायटी द्वारा टाक व अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। महिला विंग की अर्चना नागल धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंच संचालन नन्दकिशोर गहलोत ने किया। कार्यक्रम में सरिता सांखला, मीनू मोदी, सपना तंवर, वंदना जोशी, सरोज राठौड़, शारदा नायक, मुमताज बानो, शबनम बानो, कमला प्रजापत, मंजूलता रावत, पिंकी कंवर, माया खत्री, कुसुम भाटी, भावना सिंधी, मंजू टाक, सुमन भाटी, लक्ष्मी शर्मा, रेखा सोलंकी, रश्मि स्वामी, सरस्वती पंडित, सोनिया पंवार, शोभा पुरोहित व प्रेमदेवी गहलोत की सहभागिता रही