छबीली घाटी निवासी ने अपने पत्नी और उसके परिवार के लोगो पर दर्ज करवाया मुकदमा,जाने वजह



बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी व पुत्र आयूषी सोनी ने मिलकर परिवादी व परिवादी के परिवार के सोने- चांदी के आभूषण व 150 ग्राम सोना खुर्दबुर्द कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गोविन्द सोनी पुत्र महेश कुमार सोनी पारखो की जांक छबीली घाटी ईश्वर आईआईटी के पास बड़ा बाजार ने कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि अंजली सोनी, कमल सोनी,कपिल सोनी, चन्द्रप्रकाश सोनी, सुनीता सोनी, जितेन्द्र सोनी, दीपिका सोनी, रामेश्वर सोनी, दिनेश सोनी,
धनेश सोनी, लीला सोनी, कमला, प्रेमा, श्रवण सोनी, जानू मामी, मुकेश उर्फ व सुरेश शाह पर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एक राय होकर मेरा व मेरे परिवार का 150 ग्राम सोना खुर्दबुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई विरचन्द्र को दी गई है।