THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। बीकानेर के बज्जु से बड़ी खबर,गौड़ू गाँव में खाना बनाते समय सिलेण्डर में रिसाव होने का मामला सामने आरहा है जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल पहुचे हॉस्पिटल एक की मौत , कुल सात गंभीर घायल
घायलों लाया गया PBM हॉस्पिटल,कलेक्टर ने कहा भट्टी से चपरे में आग लगी है प्राम्भिक जानकारी में सामने आया है सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है घरेलू गैस के रिसाव के बाद लगी आग में झुलसने से एक की मौत हो गई है। वहीं चार व्यक्ति घायल हुए हैं।
घायलों को अभी अभी पीबीएम लाया गया है। एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के अनुसार गोड़ के पास रामनिवास विश्नोई की ढ़ाणी में यह हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि कुछ रोज पूर्व गृहिणी की मृत्यु हुई थी। उसी के बारह दिन का कार्यक्रम
चल रहा था। इस दौरान हादसा हो गया।