THE BIKANER NEWS. पत्नी अपने पति के घर से गहने, नकदी व कागजात लेकर फरार हो गई। इस संबंध में पति ने कोर्ट इस्तगासे के जरिये खाजूवाला पुलिस थाने में पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच प्रोबेशनर एसआई मुकेश कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, खाजूवाला जाट धर्मशाला के सामने रहने वाले गोवर्धन पुत्र सतवीर सिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी कत्नी कोमल अन्य आरोपी बिनटु पुत्र मालाराम, फलराम पुत्र हरनान, भिल्ली पत्नी कालाराम व कालाराम पुत्र राजाराम निवासी बाइपास नोहर, के साथ मिलकर उसके घर से रुपये, गहने व कागजात लेकर भाग गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।