यहां नवजात शिशु के शव को नोच रहे थे कुत्ते राहगीरों ने दी सूचना

बीकानेर। पीबीएम के शिशु अस्पताल के पास देर रात नवजात के शव को कुत्ते नोच रहे थे। राहगीरों ने देखा, तो शिशु अस्पताल के कार्मिकों एवं पुलिस को सूचना दी। नवजात के हाथ व पैर किसी तरह का कोई टैग लगा हुआ नहीं मिला। पुलिस के अनुसार, आशंका है कि किसी महिला को मृत बच्चा पैदा हुआ है और बाद में उसे पास में झाड़-झंखाड़ में फेंक दिया गया। सदर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि नवजात का शव शिशु अस्पताल के पास बह रहे नाले के पास कुत्ते नोच रहे थे। फिलहाल, शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।