THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।एपेक्स हॉस्पिटल में लापरवाही से मरीज की मौत का मामला।आज एपेक्स हॉस्पिटल ने लिखित में जताया खेद भाजपा नेता महावीर रांका ने दी थी अनशन की चेतावनी साथ ही मृतक के मरीज़ की खर्च हुई राशि लौटाई 1 लाख 39हज़ार 665 रुपए का चेक मरीज के परिजन के नाम सौंपा,भाजपा नेता महावीर रांका ने कहा केन्द्र सरकार या राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्र को मिले यदि किसी पात्र के साथ अन्याय हो रहा है तो उसकी लड़ाई में वे साथ गॉरतलब है कि चिरंजीवी योजना में रजिस्टर्ड होने के बावजूद पैसे लिए गए
अब अहम सवाल क्या CMHO भी एपेक्स के ख़िलाफ़ लेंगे एक्शन