ये बने मिस मरवण,मिस्टर बीकाणा


बीकानेर, 14 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित मिस मरवण और मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिताएं देशी-विदेशी पर्यटकों के विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
एक ओर जहां पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे रोबीले वीर रस से ओतप्रोत गीतों के साथ कदमताल करते दिखे, वहीं नखशिख श्रृंगार के साथ युवतियों ने मिस मरवण प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई।
कोमल सिद्ध ने मिस मरवण का खिताब जीता। हर्षिता मारू उपविजेता रही। इसी प्रकार रविंद्र जोशी मिस्टर बीकाणा चुने गए। इस प्रतियोगिता में योगेश शर्मा और शाश्वत राजपुरोहित संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। इस दौरान बीकाणा फैशन शो भी आयोजित किया गया।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया और अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान गिरधर व्यास और पूर्व मिस्टर बीकाणा अशोक बोहरा मौजूद रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम तैयार करने में सहायक सांख्यिकी अधिकारी बृज भूषण व्यास, सांख्यिकी निरीक्षक मनीष पुरोहित और कनिष्ठ सहायक अंकित पुरोहित का योगदान रहा।