
THE BIKANER NEWS. खिलाड़ियों में खेल भावना तथा व्यायाम के प्रति रुची बनाये रखने के लिए आगामी दिनांक 15/1/2023 को वाई.एन.पी. फिटनेस एंड जिम तथा टीम महावीर रांका के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय शार्दुल पुष्करणा स्कूल, रघुनाथसर कुँआ, बीकानेर में सर्व समाज क्लासिक ब्रेंच प्रेस(जूनियर,सीनियर,एवं मास्टर पुरुष एवं महिलाओं की एकल) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन कमेटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया की प्रतियोगिता में प्रत्येक भारवर्ग में प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया जायेगा वहीं संस्था के सचिव कपिल नारायण पुरोहित ने बताया की प्रतियोगिता के दिन सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक खिलाड़ियो का बॉडी वेट लिया जायेगा तथा सुबह 10 बजे से प्रतियोगिता शुरू कर दी जायेगी।


