मुरलीधर व्यास कॉलोनी मे जागरूक युवक ने निभाया धर्म,बड़ा हादसा होते होते बचा

आज रात्रि में प्रकाश व्यवस्था से संबंधित मुख्य लाइन का तार जिसमें करंट प्रवाहित था, सड़क पर गिरा हुआ पाया गया।जिसे एक संभ्रांत नागरिक ने देखा और पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य को सूचना दी।

तुरंत ही पार्षद महोदय स्वयं उक्त स्थल पर पहुंची, बिजली विभाग और नगर विकास न्यास से संपर्क करके तुरंत टीम को बुलाया और उस तार को खुर्द करवाया। अन्यथा कोई जन हानि संबंधी बड़ा हादसा हो सकता था ।गौरतलब है कि मुरलीधर व्यास नगर में करमीसर फांटे मुरलीधर व्यास नगर के अंदर की ओर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है,संभवत: संबंधित फर्म जिसे यहा सड़क निर्माण का कार्य सौंपा गया है उसके कर्मचारियों ने तार कट करके सड़क पर ही छोड़ दिया, आज पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य और रामशंकर रंगा पूर्व जिलामंत्री, युवामोर्चा बीजेपी की सजगता से बड़ा हादसा टल गया।