कलश यात्रा निकली,आज से श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ आरम्भ

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। धर्म नगरी बीकानेर में आज से सुरु होने वाले श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ का आरम्भ हुवा है । कलश यात्रा पूगल रोड पर गौरी शंकर महादेव मंदिर से पूगल रोड पंडित सीताराम जी जोशी निवास स्थान पहुची जहां 15 से 21 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा. का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा वाचन करेंगे पंडित गिरिराज जी जोशी ललन .डा सुभाष जोशी राजेश जोशी ने बताया समस्त जोशी परिवार द्वारा व शास्त्री जी प्रभु के सानिध्य में ज्ञान यज्ञ होने जा रहा है। आप सभी कथा श्रवण का लाभ ले। कथा समय 12:30 से 5 बजे तक रहेगा