नयाशहर थाना क्षेत्र की घटना मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक के साथ मारपीट,तानी बन्दुक




मारपीट करना और गोली चलाना बीकानेर में आजकल आम बात हो गई है। आये दिन बीकानेर के थानों में ऐसे मुकदमे दर्ज होते है। आज सामने आए मामले में मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक पर बदमाशों ने मारपीट की,गालीगलोच की और बन्दुक तानी।पुलिस के अनुसार यह मामला मुक्ताप्रसाद निवासी सुशीला गोदारा पुत्री भरताराम गोदारा ने दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 15 जनवरी को उसका भतीजा मोटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान कृष्णा पेट्रोल पंप के पास लक्की गहलोत उर्फ प्रभात गहलोत, किसन पंडित व दो अन्य युवकों आये ओर उसके भतीजे को रोक लिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसके भतीजे को जान से मारने के इरादे से उस पर पिस्तौल तान दी और उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 341, 504, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।