हावड़ा:-घर मे लगी आग,दमकल कर्मियों ने पाया काबू

कोलकाता खबर:- हावड़ा : उत्तर हावड़ा में सालकिया के अरविंद रोड में एक घर में अचानक आग लग गई। इस दौरान घर में दो बुड़े मौजूद थे। यह घटना रात के2 बजे की है। बताया जा रहा है कि आग लगते ही लोगों ने इसकी जानकारी दमकल को दी मौक़े पर पहुंची दमकल कर्मियों ने घर पर मौजूद 2 लोगों को बाहर निकाला और आग को क़रीब एक घंटे की मशक़्क़त के बाद क़ाबू में पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही बेलूर के फ्लैट में सिलेंडर फटने से आग लग गई थी जिसमें एक व्यक्ति झुलस गया था।