कोलकाता खबर:- । कोलकाता में हुई एक और दुखद घटना । कमर में चोट लगे जख्मी युवक ने बिना इलाज के ही अस्पतालों के चक्कर काटकर अंत में एनआरएस में अपनी जान गंवा दी।
टॉलीगंज निवासी 26 वर्षीय मेघनाद चंद्रा को फुटबॉल खेलते समय कमर में चोट लग गई थी। फिर सोमवार को वह बाइक से गिर गया और पैर में फिर चोट लग गई। मेघनाद दर्द से कराहता रहा। परिवार उसके इलाज के लिए पूरे शहर में घूमा। आरोप है कि जिस अस्पताल में वह जा रहे थे, वहां से उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर किया जा रहा था। ऐसे में शाम तक अस्पताल के चक्कर लगाने के बाद उसे एनआरएस ले जाया गया, वहां भी उसका इलाज नहीं किया गया। जिसके बाद मेघनाद की एनआरएस में मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो गये।
मेघनाद के परिवार का दावा है कि वे पहले लड़के को दर्द में लेकर एमआर बांगुर अस्पताल पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएसकेएम रेफर कर दिया गया। वहां भी कोई फायदा नहीं हुआ। फिर उसे चितरंजन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां ले जाने पर डॉक्टरों ने कहा कि सर्जरी की जरूरत है और फिर से एनआरएस रेफर कर दिया।