THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। तृतीय दिवस श्रीमद् भागवत कथा बीकानेर में पूगल रोड जोशी परिवार में विश्वकर्मा मंदिर के सामने गली में श्री गिरिराज जोशी ‘ललन जी’ द्वारा चल रही श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में बीकानेर की महापौर श्रीमती सुशीला कंवर जी व समाजसेवी पार्षद शिव शंकर जी बिस्सा व कोलकाता के सुप्रसिद्ध समाज सेवी श्री हीरालाल जी किराड़ू, बबला महाराज को सम्मानित करते हुए विख्यात ज्योतिष श्री शास्त्री जी प्रभु जी (अहमदाबाद) । आज तृतीय दिन श्रीमद्भागवत कथा में शिव पार्वती विवाह प्रसंग की कथा में त्रिमूर्ति एलईडी मुकेश जोशी नेहा जोशी ने शिव पार्वती के पात्र रूप में शिव गण में शुभम,अभिषेक अंकित व भूत वेताल पात्र में सौरभ जोशी, ज्योति पात्र बनकर भाग लिया शिव कथा पर चर्चा हुई अनेक महिलाओं व बुजुर्गों ने कथा का श्रवण किया । डॉ.सुभाष जोशी , पं. राजेश जोशी, सत्यनारायण जोशी ने बताया ओर महापौर का स्वागत व वन्दन किया ।