मास्टर उदय फुटबॉल क्लब बीकानेर का धमाकेदार आगाज

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। विजयवीर क्लब राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता कुन्हाड़ी कोटा में आज मास्टर उदय फुटबॉल क्लब बीकानेर ने झालावाड़ यूनाइटेड को 2-0से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया उदय क्लब के पहला गोल ऋषि राज जागा ने किया और दूसरा गोल भरत ओझा ने किया
और भरत ओझा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ओर टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया साथ मे गए कोच शंकर बोहरा व मैनेजर नरेंद्र नारायण जोशी टीम के साथ गए हुवे है क्लब के महेंद्र व्यास, शिव कुमार जोशी, मनीष स्वामी, भंवर लाल , अमित व्यास( जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष ), अम्मू जोशी, किशन बोहरा, गोकुल जोशी, नारायण बिस्सा, श्याम हर्ष, देवेंद्र सिंह भाटी, नारायण सुथार, पवन ओझा, पंकज सुथार, बालमुकुंद, गजेंद्र सिंह, मुकेश व्यास, बृजमोहन, जीवेश ओझा, उमाशंकर जोशी, उमेश पुरोहित यशराज, गौरी शंकर,ने टीम की जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं दी