माहेश्वरी भवन सभागार में योग सत्र का आयोजन योगाचार्य राजेश व्यास द्वारा


कोलकाता खबर:- कोलकाता। माहेश्वरी सेवा समिति (अंतर्गत माहेश्वरी सभा) एवं श्री कृष्ण योग ट्रस्ट
संयुक्त प्रयास से माहेश्वरी विद्यालय एवं माहेश्वरी बालिका
के विद्यालय की छात्र छात्राओं के लिए माहेश्वरी भवन सभागार में दो दिवसीय योग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। योगाचार्य राजेश व्यास द्वारा प्राणायाम एवं योग द्वारा विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूक करना एवं उससे विद्यार्थियों को किस प्रकार लाभ हो सकता है उस पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस दौरान योगचार्य
ने प्राणायाम और योग का अभ्यास भी कराया।
श्री माहेश्वरी विद्यालय के मंत्री सुरेश बागड़ी ने माहेश्वरी सेवा समिति के मंत्री अरुण कुमार सोनी एवं उपमंत्री पंचानन भट्टड के सफल प्रयास के लिए साधुवाद
दिया और आशा व्यक्त की कि इस प्रकार का आयोजन आगामी काल में भी कराए जाएंगे जिससे छात्र छात्राओं को लाभ मिले। श्री माहेश्वरी विद्यालय के आचार्य एस
के झा ने धन्यवाद देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार सोनी ने किया।