इस फैक्ट्री से हुई लाखो की चोरी,मामला दर्ज

THE BIKANER NEWS. मूंगफली फैक्ट्री के गले से 12 लाख रुपए चोरी कर ले जाने का मामला नापासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।पुलिस के अनुसार यह मामला साण्डवा हाल नापासर स्थित मूंगफली गोटा फैक्ट्री मालिक रामरख पुत्र सुमेराराम जाट ने बिहार निवासी विजय कुमार पुत्र कपीलदेव महतो पर दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है किविजय कुमार 17 जनवरी 2023 को नापासर स्थितमूंगफली दाना फैक्ट्री के गले से 12 लाख रुपए चोरीकरके ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।