श्री कृष्णजन्म उसत्व में पधारे विजय मोहन जोशी कमल कल्ला,महिला कथाकारों पर लिखी पुस्तक का विमोचन हुवा



THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पुगल रोड जोशी परिवार द्वारा आज पंचम दिवस नंद उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया और लाला का जन्म उत्सव सभी ने भाव विभोर होकर उनका उत्साह के साथ कथा का पान किया साथ में डॉक्टर निर्मला जोशी धर्मपत्नी शास्त्रीजी प्रभु जोशी उनकी पुस्तक का विमोचन युवा नेता विजय मोहन जी जोशी के कर कमलो द्वारा किया गया ‘महिला कथाकारों की आत्मकथा में समाज’ नामक पुस्तक महिलाओं के ऊपर विशेष रूप से लिखी गयी है। इस पुस्तक में आजादी से पहले की महिलाएं और अभी की महिलाओं के द्वारा रचित आत्मकथाओं का विश्लेषण करके डॉ निर्मला जोशी ने इस पुस्तक का लेखन किया . आज श्रीमद् भागवत कथा पंडित श्री गिर्राज जी जोशी द्वारा वाचन किया गया जिसमें नंद उत्सव का वर्णन हुआ जिसमें विशेष अतिथि रुप में कमल जी कल्ला विजय मोहन जी जोशी और वि के सोनी जी शंकर जी व्यास शिवनारायण सोनी और बुलाकी दास की गजानी नंद उत्सव में वसुदेव जी का पात्र शुभम जोशी द्वारा रचा गया साथ में ग्वाल बाल अभिषेक सौरभ ज्योति प्रकाश ने भाग लिया। इस बारे में डॉक्टर सुभाष जोशी पंडित राजेश जोशी ने बताया ।