कोलकाता खबर:-शुक्रवार, 20 जनवरी 2023
खास खबर👇
A. दिल्ली में दीवारों पर लिखा ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ और ‘रेफरेंडम 2020’: रिपब्लिक डे की तैयारियों के बीच माहौल खराब करने की कोशिश।
B. पंजाब के पूर्व CM अमरिंदर सिंह की पत्नी भाजपा में होंगी शामिल: दिल्ली जा सकतीं परनीत कौर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पटियाला में रैली स्थगित।
प. बंगाल👇
C. SSC Scam: दो बार CBI पूछताछ के बाद ED का हुगली के TMCP नेता कुंतल घोष के न्यूटाउन के चिनार पार्क में अवस्थित दो लग्जरी फ्लैट पर छापा।
D. मरम्मत कार्य के चलते सियालदह-बनगांव शाखा कई ट्रेनें आज से 4 दिनों के लिए रद्द, कार्यालय समय के दौरान यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी।
E. हावड़ाः डोमजूड़ में थाने में पहुंचे ‘दीदी के दूत’, बाहर खड़े रहे समर्थक! TMC विधायक कल्याण घोष ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी के साथ की बैठक।
F. गंभीर रूप से बीमार पिता के इलाज के लिए पार्क स्ट्रीट में फुटपाथ पर गिटार बजाकर पैसे जुटा रहे दो भाई, ठाकुरपुकुर निवासी सौभिक और शुभम कोलकाता के डिस्को में गाते थे गाना, लॉकडाउन में हुए बेरोजगार।
G. हावड़ा के सांपुईपाड़ा में सुबह पहले हादसा, गाड़ी ने नियंत्रण खोकर टोटो को मारी टक्कर, बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही मां की मौत।
H. कोलकाता के तापमान में फिर गिरावट, कल रहा था न्यूनतम 16.2 डिग्री, आज सुबह करीब 3 डिग्री गिरकर 13.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा।
देश-विदेश👇
I. माइनस तापमान से थम रही है दिल की धड़कनें: राजस्थान में ठंड से आ रहे हार्ट अटैक, रोज 10 से ज्यादा लोग तोड़ रहे दम।
J. ‘बुर्के पर पाबंदी लगाने वाले को नंगा करके घुमाओ’: अलीगढ़ में सपा के पूर्व विधायक का विवादित बयान; बोले-बुर्के पर बात करने वाले हैं जाहिल-गंवार।
K. महाबोधि मंदिर में रूसी बौद्ध भिक्षु गिरफ्तार: तंत्र साधना के लिए शराब चढ़ाना चाहता था, सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा।
L. जोशीमठ में भारी बर्फबारी, मकानों को गिराने का काम रुका: NIH की रिपोर्ट- दरारों से निकला पानी तपोवन टनल का नहीं।
M. खेल मंत्री की पहलवानों से आज फिर 10.30 बजे बैठक: कल बेनतीजा रही थी बातचीत; पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतें, पहुंच सकती हैं दिल्ली।
N. इंदौर में फिर लव जिहाद! हिंदू लड़की के साथ पकड़ा गया युवक, मोबाईल में 50 युवतियों के मिले नंबर, बजरंग दल ने संभाल रखा है मोर्चा।
O. इराक के फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़, 4 की मौत: 40 साल में पहली बार हो रहा था इंटरनेशनल मैच, 65 हजार से ज्यादा लोग जुटे।
व्यापार-बाजार👇
P. Netflix के को-फाउंडर रीड हेस्टिंग्स का CEO पद से इस्तीफा, दो प्रमुख सहयोगियों को सौंपी कमान।