श्री रामदेव मित्र मंडल कोलकाता कार्यकारणी का विस्तार,यात्रियों की सुविधा और रखरखाव पर हुई चर्चा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।आज श्री राम देव मित्र मंडल कोलकाता के कार्यकारणी एवं धर्मशाला रखरखाव समिति की एक मीटिंग हुई उस मीटिंग की अध्यक्षता श्री रामदेव मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री अनिल चितलांगिया ने की आज की मीटिंग में यह तय किया गया कि धर्मशाला नवीनीकरण के पश्चात रखरखाव समिति का गठन किया गया 11सदस्यों को नियुक्त किया गया है यह 11 सदस्य कमेटी रामदेवरा स्थित धर्मशाला का रखरखाव एवं धर्मशाला में आने वाली यात्रियों के लिए भोजन व्यवस्था करेगी इसमें श्री मुकेश जी पुरोहित केशव जी पुरोहित सुरेंद्र जी व्यास मेधा तिथि जोशी मनोज रंगा शिव कुमार व्यास काकू सरदार शशि व्यास मदन जी पुरोहित गणेश आचार्य एवं डॉक्टर जय शंकर व्यास को नियुक्त किया गया है इस कमेटी के साथ विचार विमर्श करने के पश्चात धर्मशाला रखरखाव एवं व्यवस्था के लिए आने वाले यात्रियों से यह जाने वाले सुविधा शुल्क एवं सफाई चार्ज के बारे में भी चर्चा हुई जल्द से जल्द नवीनीकरण के पश्चात यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके इसलिए इस रखरखाव कमेटी को भार सौंपा गया आज की मीटिंग में उपस्थित श्री अनिल जी पुरोहित ( मुकेश जी)ने पूरी जिम्मेवारी से काम संभालने का आश्वासन दिया शीघ्र ही रखरखाव समिति अपनी एक मीटिंग आहूत करके रखरखाव के लिए बीकानेर से कम से कम 100 सदस्य और बनाने की योजना बनाई है जिसका कार्यभार डॉ जयशंकर और शिवकुमार जी व्यास को दिया गया मीटिंग में रामदेव मित्र मंडल एवं रामदेव मित्र मंडल ट्रस्ट के सचिव श्री पूनम रंगा एवं मण्डल अध्यक्ष अनिल चितलांगिया ने उपस्थित महानुभावों को आश्वासन दिया कि कोलकाता से भी कम से कम 100 मासिक सदस्य बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि धर्मशाला के रखरखाव में आर्थिक असुविधा का सामना ना करना पड़े आज की मीटिंग में धर्मशाला में न्यूनतम जरूरत की वस्तुओं पर भी चर्चा की गई एवं उन्हें शीघ्र ही उपलब्ध करवाने हेतु उचित कदम उठाए जाने पर चर्चा की इस व्यवस्था के साथ-साथ धर्मशाला में स्थाई लोगों को जिम्मेदारी देकर उसे व्यवस्थित करने पर भी चर्चा करके निर्णय लिया गया नवीनीकरण के पश्चात ही नए लोगों को पद आसीन करके धर्मशाला को नियमित रूप से आने वाले यात्रियों की सुविधा चालू करने का विचार किया गया वर्तमान में नवीनीकरण कार्यक्रम चलने के कारण होने वाली असुविधा के लिए कार्यकारिणी सदस्यों ने खेद प्रकट किया एवं शीघ्र ही सभी व्यवस्थाओं सहित यात्रियों की सुविधा धर्मशाला को नियमित चालू करने का आश्वासन दिया मीटिंग में उपस्थित श्री सुरेंद्र जी व्यास काकू सरदार जय शंकर व्यास मदन जी पुरोहित ने भी अपने विचार रखे सभी से विचार विमर्श करने के पश्चात रखरखाव समिति को पूर्ण अधिकार दिया गया कि सभी 10 सदस्य एक मीटिंग आहूत करके धर्मशाला को रखरखाव हेतु एक मसौदा तैयार करके कोलकाता स्थित कार्यकारिणी एवं ट्रस्ट मंडल के सामने रख के उसे अप्रूवल करवा कर शीघ्र क्रियान्वित किया जाए जय बाबे री ।

निवेदक
श्री रामदेव मित्र मण्डल कोलकाता

पूनम रंगा
सचिव