कोलकाता खबर:-बड़ाबाजार के तेल व्यवसायी से हुई बैंक फ्रॉड मामले में दो गिरफ्तार










कोलकाता खबर:-कोलकाता : बड़ाबाजार में एक
तेल व्यवसायी के बैंक अकाउंट से 72 लाख रुपये गायब करने के आरोप में पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। घटना पोस्ता थानांतर्गत स्ट्रैंड रोड की है अभियुक्तों के नाम दीपंकर सिकदर और जगदीश सरदार हैं। कोलकाता पुलिस के एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन के
अधिकारियों ने दोनों को दक्षिणेश्वर इलाके से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 31 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले तेल व्यवसायी नवरतन झंवर ने पोस्ता थाने में शिकायत दर्ज करायी
थी। सूत्रों के अनुसार व्यवसायी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका स्ट्रैंड रोड में ऑफिस है। उसका एक करंट बैंक अकाउंट है। गत 18 और 19 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों ने उसके बैंक अकाउंट से
विभिन्न अकाउंट में करीब 72.42 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए व्यवसायी के अकाउंट से रुपये दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दीपंकर सिकदर के अकाउंट में 12 लाख रुपये गए हैं। ऐसे में पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर दो लोगों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया।