शहर के इस सोनी के साथ बस ड्राइवर और कंडक्टर ने की लाठियों से मारपीट

बीकानेर। बीकानेर में बस वालों की दादागिरी इतनी अधिक बढ़ गई है कि यात्री परेशान व मुश्किल में है। कुछ ऐसा ही मामला कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां पूरा किराया देने के बावजूद बस चालक व सहचालक ने यात्री के साथ लाठियों से मारपीट की। इस मामले में अनिल मंडा व अन्य को नामजद किया गया है। इस आशय की रिपोर्ट ठंठेरा मोहल्ला निवासी गणेश सोनी पुत्र श्रीराम सोनी ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 19 जनवरी सवेरे तकरीबन साढ़े दस बजे के आसपास गणेश सोनी अपने बेटे व साढू के साथ अहमदाबाद से बस में बीकानेर आया था। बस से उतरते ही बस मालिक ने सामान का 600 रुपये मांगा। आरोप है कि इस बात को लेकर आरोपी अनिल मंडा बस चालक, सहचालक व अन्य तीन जनों ने मिलकर लोहे के सरियों व लाठी से उसके साथ मारपीट की। इसका कहना है कि जबकि उसने बस मालिक के मांगे अनुसार 600 रुपये भी दे दिये। इसके बावजूद आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।