THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में महाविद्यालय स्थापना वर्ष से अशैक्षणिक कार्मिक श्रमआपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्य कर रहे । महाविद्यालय प्रशासन द्वारा समय-समय पर श्रमआपूर्तिकर्ता को बदला जा रहा है लेकिन कार्मिक यही लम्बे से कार्य कर रहे है। यह कार्मिक वर्ष 1999 से श्रमआपूर्तिकर्ता के माध्यम से महाविद्यालय में सेवायें दे रहे है और अब कई अन्यत्र फार्म भरने की निर्धारत आयु सीमा भी लगभग कार्मिकों की खत्म हो चुकी है।
पिछली कांग्रेस सरकार में भी सरकार द्वारा इन कार्मिकों को नियमित करने हेतु एक तीन सदस्यों की समिति बनाई गयी थी (गोविल समिति ) । जिसकी रिपोर्ट भी समिति द्वारा सरकार को प्रस्तुत कर दी गयी । लेकिन सरकार द्वारा उक्त समिति की रिपोर्ट को लागू नही किया गया है। वर्तमान में भी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कई बार इनकी सेवाओं को संविदा / नियमित आधार पर करने हेतु प्रस्ताव सरकार को भेजे गये है, लेकिन सरकार द्वारा कोई उचित कार्यवाही उस पर नही की गयी है।
इस बात को लेकर कल दिनांक 20.01.2023 को महाविद्यालय में करीब 15-20 वर्षो से श्रमआपूर्तिकर्ता
के माध्यम से कार्यरत समस्त अशैक्षणिक कार्मिकों द्वारा एक सभा का आयोजन कर उसमें एक राय
होकर अपनी एक प्रमुख मांग की इनकी सेवाओं को ठेकेदार के बजाय प्रत्यक्ष रूप से महाविद्यालय में
संविदा/नियमित आधार पर लिये जाने हेतु सरकार तक पहुचांने के लिये रूप रेखा तैयार की गयी और
बीकानेर पश्चिम विधायक व कैबिनेट मंत्री माननीय बी.डी. कल्ला जी के आगामी बीकानेर दौर के दौरान
उनसे मिलकर इस मांग को पूरा करवाने तथा माननीय बी. डी. कल्ला जी द्वारा अशैक्षणिक कार्मिकों के
वेतन हेतु वर्ष 2022 में सरकार से दिलाये गये अनुदान राशि हेतु धन्यवाद ज्ञापित करने का निर्णय लिया
गया है ।
उक्त सभा को महाविद्यालय अशैक्षणिक कार्मिक संगठन के श्री संतोष पुरोहित, दिनेश पारीक, श्री मुकेश
व्यास, श्री एन. डी. व्यास, श्री जयकिशन पुरोहित एवं सत्यनारायण छंगाणी द्वारा संबोधित किया गया और
कार्मिकों को विश्वास दिलाया गया की इस सरकार में उनको संविदा/नियमित कराकर रहेंगें ।