THE BIKANER NEWS::-श.उ.मा. वि. भोलासर मे संकल्प 2023 वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि श्री झवर लाल जी सेठिया प्रधानपति अध्यक्षता श्री पवन जी जोशी सरपंच प्रतिनिधि ने सरस्वती बन्दना करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। सेटिया जी ने पूर्व में वार्षिकोत्सव में विद्यालय जंगण में बच्चों के लिए टिनशेड लगाने की घोषणा की जो पूरी करवा डी थी तथा प्रांगण मे बचे हुए, भाग में भी नबोड की घोषणा की। कार्यक्रम नन्हे-मुन्ने बच्चो ने जूता है जापानी पर नृत्य किया तो झूमन जल ने शिवतांडव से भाव विभोर किया। लेजी रोस, झूमर गैस, फनी और प्रतिसे छात्राओं में कार्यक्रम के समाबांधा वही कशानाय की भगवती के अपने आशीले अंडाज से में भारत हूँ का बखान किया तो उसी कधाका किरण दिया। । भामाशाहो का सम्मान,
पूर्व छात्र सम्मान, खेल में उत्कृष्ट खिलाडियों का सम्मान,
किया गया। प्रधानाचार्य नरेशजी पोपनी ने आभार प्रकट किया तथाकार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीन्ती रेखा शर्मा, ज्योतिभाही, भारती गुप्ता, संजू सियाग, शुभा संखला,, जया मोडी, ममता परिहार, चंचल देवा अन्भूत जी किभाग, अनिलजी चांगत भागीदारी निभाई। कार्यक्रम
मंच संचालन श्री रिछपाल जी व उमेश वोहरू ने किया। कार्यक्रमसंयोजक श्री राजकुमारजीने किया।
झंवर लाल सेठिया प्रधान पति
पवन जी जोशी सरपंच प्रतिनिधि
सुमन जल शिव तांडव
भगवती कंवर ने जोशीले अंदाज में मैं भारत हु का बखान किया।
किरण कुम्हार ने अंग्रेजी में भाषण व भवई नृत्य किया ।
प्रधानाचार्य नरेश जी पोपली ने आभार प्रकट किया।सांस्कृतिक प्रभारी हर्ष जैन मैडम,मीना स्वामी ने बच्चों को तैयारी करवाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मति रेखा शर्मा,भारती गुप्ता,ज्योति भाटी,संजू सियाग,सुधा सांखला,जया मोदी,ममता परिहार,चचंल देवी,मनफूल जी सियाग,अनिल चांगरा,मदन सिंह ने भागीदारी निभाई।कार्यक्रम का सयोजन राजकुमार जी गोदारा ने किया।
मंच संचालन रिछपाल जी व उमेश बोहरा ने किया।
‘प्रधानाचार्य
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
भोलासर




