सावधान आप भी इन सड़को पर कर रहे है सफर तो ध्यान रखे

शहरके मुख्य चौराहे पर कई स्थानों पर खुले पड़े चैंबर परेशानी का सबब बने हुए हैं। इनके कारण आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। इन गड्‌ढों में मवेशी भी गिरकर घायल हो चुके हैं। क्षेत्र के बाशिंदों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन लेकिन इसका निराकरण नहीं हो रहा है।जगह जगह सीवरेज जाम होने के कारण पानी सड़को पर आ जाता है जिस से गड्डे दिखाई नहीं देते और राहगीर दुर्घटना के शिकार हो जाते है।


जस्सूसर गेट निवासी राजेश व्यास अपने घर जा रहे थे।रात का समय होने के कारण गड्डे की तरफ ध्यान गया नहीं और उनकी बाइक का अगला चक्का गड्डे मे गिर गया।गनीमत यह रही की व्यास के चोट नहीं आई।राहगीरों इस सहयोग से बाइक को गड्डे से निकाला गया।प्रशासन का इस और ध्यान नहीं देना किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण है।
रात में अधिक होती है दिक्कत

आएदिन शहर के कई क्षेत्रों मे गड्‌ढों के कारण रात में हादसे होते हैं। स्ट्रीट लाइट नहीं जलने की स्थिति में रोड पर अंधेरा छाया रहता है। इस कारण यह गड्‌ढ़े नजर नहीं आते हैं। इस कारण परेशानी अिधक होती है। वाहन चालक गड्‌ढे नहीं देख पाते और इसके कारण गिरकर हाथ पैर में चोट लगा बैठते हैं। कई बार पैदल गुजरने वाले बुजुर्गों को भी दिक्कत होती है।