THE BIKANER NEWS:-आज दिनांक 21 जनवरी 23 को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पब्लिक पार्क ग्राउंड फ्लोर बीकानेर में बैठक आयोजित हुई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साथी एम.एम.एल पुरोहित ने की । यूएफबीयू संयोजक वाई.के.शर्मा ने प्रस्तावित हड़ताल के बारे में विस्तार से जानकारी, प्रमुख मांगों पर चर्चा हुई । एनसीबीई के मुकेश शर्मा, एआईबीओए सी.के व्यास, आईबोक के मृत्युंजय प्रकाश, मोहन लाल देवड़ा ने अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रामदेव राठौड़ ने बताया कि
प्रस्तावित दो दिवसीय राष्ट्रीयव्यापी हड़ताल 30 व 31 जनवरी 2023 की प्रमुख मांगों निम्न कारण से है –
- 5 दिवसीय सप्ताह बैंकों में लागू करने
- पेंशन अपडेशन, पेंशन योजना में सुधार
-नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने - ग्राहकों सेवा को बनाने के लिए नई भर्तियां करने
-शेष , लंबित मुद्दों पर आईबीए द्बारा बैठक आयोजित करें, स्टाफ कल्याण फंड का आवंटन, दिव्यांग भत्ते में बढ़ोतरी करना, एक समान व्यवसाय घंटे लागू करने, मेडिकल, सेवानिवृत्त बीमा प्रीमियम में सुधार करने, समान रूप से PLI लागू करने, मेडिकल अवकाश, चाइल्ड केयर अवकाश
-संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने
-12 वेतन समझौते के लिए यूएफबीयू बैठक आयोजित कर लागू करना ।
आज की बैठक में समस्त बैंक प्रतिनिधि, सदस्य उपस्थित होकर, अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम रूपरेखा
25 जनवरी को सायं 5 बजे भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पब्लिक पार्क के आगे प्रदर्शन
27 जनवरी 23 को दोपहर 2 बजे से 3 बजे के मध्य प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूएफबीयू प्रतिनिधि
30 जनवरी के पहले दिन हड़ताल, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पब्लिक पार्क से रैली का आयोजन । 11 बजे रैली रवाना होकर जिला कलेक्टर कार्यालय के सभा आयोजित किया जाएगा, मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया जाएगा।
31 जनवरी 23 को 11 बजे से 4 बजे तक जिला कलेक्टर कार्यालय के धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
समस्त सदस्यों एवं महिला कर्मचारी एवं अधिकारी से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं । हड़ताल क्यों जरूरी है आम जनता, ग्राहकों को बताएं और अपनी बैंक के सदस्यों को मीटिंग के माध्यम से सूचित करें ।
हम सेवानिवृत्त कर्मचारी से अपील करते हैं कि प्रस्तावित हड़ताल में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें । अपने विचार व्यक्त करें ।
🚩🚩🚩🚩✊✊
निवेदक
वाई.के.शर्मा योगी
रामदेव राठौड़
एम.एम.एल पुरोहित
मुकेश शर्मा
सी.के व्यास
मोहन लाल देवड़ा
मृत्युंजय प्रकाश