खत्री मोदी समाज और अमर प्रताप डेवलपर्स के कार्यकर्ताओं PBM में पड़े पुराने फर्नीचर को नया रूप दिया



THE BIKANER NEWS:- बीकानेर । खत्री मोदी समाज और अमर प्रताप डेवलपर्स के कार्यकर्ताओं ने पीबीएम अस्पताल की नकारा पड़ी ट्रॉलियों, पलंगों, व्हील चेयर, कुर्सियों आदि की मरम्मत अभियान चलाकर उनकी काया पलट दी है । कार्यकर्ताओं के अनुसार अब पीबीएम अस्पताल की केज्यूल्टी, ट्रॉमा सेंटर, ओ टी ब्लॉक और वार्डो में ट्रॉलियों, व्हील चेयर की कमी नही रहेगी
पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के सैनी के ट्रॉमा सेंटर निरीक्षण के दौरान  खत्री मोदी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मोदी ने बताया कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी के सैनी, ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ बी एल खजोटिया की प्रेरणा से शुरू किए गए सेवा अभियान में पीबीएम अस्पताल की आपातकालीन इकाई,  ट्रॉमा सेंटर, मेडिसन आई सी यू,सर्जिकल हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल, ऑपरेशन थियेटर, भीतरी वार्डो में निरीक्षण कर ट्रॉलियों की मरम्मत की गई । हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र अग्रवाल द्वारा हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल परिसर में स्थान उपलब्ध कराया गया।  संस्था के श्योदान सिंह, दिनेश मोदी, अशोक मोदी, निर्मला खत्री की देख रेख में गत 15 दिसंबर को मरम्मत का कार्य शुरू किया गया था । अस्पताल परिसर में मिस्त्री अब्दुल हमीद, आबिद अली ने सेवाएं प्रदान की ।  सी एम ओ डॉ एल के कपिल ने बताया कि  अस्पताल के कुल 118 ट्रॉलियों, 77 बेड  12 व्हील चेयर , ग्लूकोज स्टेंड आदि की मरम्मत का कार्य कर नया रूप दिया गया । डॉ कपिल ने बताया कि तय प्रक्रिया अनुसार फर्नीचर की मरम्मत लगातार चलेगी