THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। अब अपराधियो के हौसले इतने बढ गये है कि वो कभी जिला कलेक्टर मोहदय के नाम से MSG करते है कभी किसी बड़े अधिकारी के नाम से कल भी ऐसी एक घटना सामने आई है जिसमे बीकानेर CTO गोविंद चौहान जी के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मरुधर उधोग पर फ़ोन कर के व्यपारी को धमकाया था जब कि CTO साब तो मेडिकल लिव पर है। जिसकी सूचना उनको दी गयी है उन्होंने SP कार्यलय में FIR भेजी है मामले की जांच चल रही है। ऑडियो की पुष्टि THE BIKANER NEWS नही करता है