कोलकाता खबर:- हावड़ा से दिलदहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां दबंग एक 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे थे तभी छात्रा के पिता ने उन्हें रोका। तभी तीनों दबंगों युवकों ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला। यह निर्मम हत्या हावड़ा के श्यामपुर थानांतर्गत इलाके में हुई है। उस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम गणेश मंडल है। वह श्यामपुर का रहने वाला है।