कोलकाता खबर:- सॉल्टलेक के एई ब्लॉक में मंगलवार की सुबह तृणमूल पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 5 से 7 युवक वहां पहुंचे और तृणमूल के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ करने लगे। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।