शहर मे चोरो का आतंक जारी,अब उमाशंकर हर्ष के मकान मे हुई चोरी



बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में शादी के घर सेअज्ञात चोरों ने जेवरात व लाखों रुपये की नगदी पारकर ले गये। मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर केगंगा विहार के सामने सुजानदेसर में रहने वालेउमाशंकर हर्ष पुत्र प्रेमरतन हर्ष ने पुलिस को दीजानकारी के बताया कि अज्ञात चोर मेरे घर में घुसकरचोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया किमेरे घर पर शादी है इसलिए सोने-चांदी के आभूषण वनगदी घर पर ही थी। देर रात्रि को घर में घुसकर अज्ञातजने ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस नेमामला दर्ज कर जांच शुरू की।