इंदिरा रसोई में भोजन, और गायों को गुड़ हरा चारा देकर मनाया इस कांग्रेस नेता ने अपना जन्मदिन

बीकानेर 25 जनवरी- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ के जन्मदिवस पर बीकानेर शहर कांग्रेसजनो द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गएआरिफ के जन्मदिवस पर सबसे पहले पीबीएम अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी के पास स्थित इंदिरा रसोई में लोगो को खाना खिलाया गया। उसके बाद सभी कांग्रेस जन तुलसी सर्किल आए जहा आवारा गोवंश और गौमाता को गुड़ और हरा चारा दिया गया।कार्यक्रम में शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की आरिफ के जन्मदिवस पर राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई में आने वाले सभी व्यक्तियों को निशुल्क खाना खिलाना एक नई पहल है और इस तरह से हर किसी को ऐसे आयोजन करने चाहिए में आरिफ के सुखद और दीर्घायु भविष्य की मंगलकामना करता हुप्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने सभी शुभचिंतकों का कार्यक्रम आयोजित करने पर आभार ज्ञापित कियाप्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.पी.के. सरीन, पार्षद जावेद पडिहार,पार्षद मनोज किराडू,पार्षद शांतिलाल मोदी, सचिव मनोज चौधरी, सचिव राहुल जादसंगत, पूर्व पार्षद गजानंद शर्मा, ताहिर खान, सोनू चावरिया, रामजी स्वामी, नूरूल हसन, शबीर अहमद, अमजद हुसैन, सारिम, रमीज राजा हनुमान गिरी, अब्दुल सलाम सहित कांग्रेसजन उपस्थित थेप्रेषकनितिन वत्सस।