बेनीशर बारी और मुरलीधर कॉलोनी में हुवा झंडारोहण



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। गणतंत्र दिवस के मौके पर आज जगह जगह झंडारोहण किया और देश की अखण्डता और प्रभुता का संकल्प लिया। बेनिशर बारी मोहल्ला सिमिति ने भी आज झंडारोहण किया जिसमें मोहल्ले की बुजर्ग महिलाओं ने झंडारोहण किया और माँ सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प और गुलाल अर्पित की और प्रसाद वितरण किया।

वही आज मुरलीधर व्यास कॉलोनी के नीलकंठ महादेव पार्क मे ध्वजा रोहण के प्रायोजित कार्यक्रम में झंडारोहण मुख्य अतिथि हरि किशन जी जोशी (रिदिमा पापड़) द्वारा किया गया आये हुवे गणमान्यगण अतिथि
रास बिहारी जोशी, सुशील सेवग, सावर मल चौहान,प्रशांत जोशी, धनश्याम जोशी,कपिल पुरोहित, नीरज ठाकुर, मुकेश बिस्सा,नरेश आदि के उपस्थिति मे आयोजन किया गया।