THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर पुष्करणा समाज सेवा हेतु कार्यशील पुष्टिकर उत्थान संस्थान के नए कार्यालय का उद्घाटन आज स्थानीय लखोटिया चौक स्थित सागर वालों की पिरोल बीकानेर में संस्थान के वरिष्ठ सदस्य एवं उपाध्यक्ष श्री दाऊ लाल पुरोहित के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आदरणीय दाऊ लाल जी ने आगामी समय में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 हेतु आवेदन करने वाले पुष्करणा अभ्यर्थियों की तैयारी हेतु निःशुल्क उच्च स्तरीय कोचिंग क्लास जिसका 18 फरवरी 2023 महा शिवरात्रि से शुभारंभ किया जा रहा है; इस हेतु समाज के युवाओं एवं बुद्धिजीवियों से सहयोग हेतु आह्वान किया। समारोह में संस्थान के अध्यक्ष श्री गिरिराज व्यास, सचिव श्री ऋषि राज व्यास, कोषाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर जोशी, श्री मुकुंद मुरारी जी व्यास, श्री प्रकाश जोशी, गायक सूर्या पुरोहित और समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।