THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। बसन्तपंचवी के
अवसर पर श्री मुरलीधर मौहल्ला विकास समिति सेक्टर D व F का विधिवत शुभारम्भ किया गया । समिति के महासचिव श्री ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि
इस शुभ अवसर पर मौहल्लावासी एकत्रित हुए साथ ही वार्ड नं. 2 की महिला पार्षद एवम् समिति सदस्य श्रीमती सुषा आचार्य ने मिलकर माँ श्रीसरस्वती देवी का बड़ी धूमलाम से पूजन किया | समिति सदस्य के रूप
में श्री शिवनारायण व्यास, श्री श्रीकान्त श्री उपाध्याय भी शामिल हुए। श्री महासचिव महोदय ने बताया कि समिति का प्रमुख उद्देश्य मौहले व समाज का सामाजिक, व्यार्मिक व आर्थिक विकास करना सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इस हेतु समिति का निर्मित किया गया है जिसके अन्तर्गत विभिन्न एवम् धार्मिक आयोजन करवाने जायेंगे | और समाज के सामाजिक,धार्मिक, एवं आर्थिक उत्थान व विकास करना प्राथमिकता रहेगी। विधिक संविधान भी निर्मित किया है जिसके अन्तर्गत सामाजिक, शैक्षणिक आदि कार्य किये जायेंगे