THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, 26 जनवरी। 74 वां गणतंत्र दिवस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर्षोल्लास व नवीन संकल्पों के साथ मनाया गया। जिला स्वास्थ्य भवन सहित पूरे जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर गणतंत्र दिवस को लेकर ध्वजारोहण समारोह आयोजन हुए। स्वास्थ्य भवन प्रांगण में झंडारोहण बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी व सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने किया। इस अवसर पर डॉ चौधरी ने भारत के संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए प्रदेश में राइट टू हेल्थ देने की ओर अग्रसर होते स्वास्थ्य महकमें की सराहना की। उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष ने अधिकारियों के साथ अपने कर्तव्यों पर भी उतना ही अडिग रहने की बात कही। सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने कहा कि विभाग के प्रत्येक कार्मिक ने प्रशंसनीय कार्य किया है जिसके दम पर जिला कई फ्लैगशिप कार्यक्रमों में पहले स्थान पर और अन्य कार्यक्रमों में भी अग्रिम पंक्ति पर काबिज है। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ. नवल किशोर गुप्ता, डॉ अनिल वर्मा, अभिषेक गोयल, जेपी अरोड़ा व श्रीमती जसोदा चौधरी सहित विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।