नयाशहर थाना क्षेत्र में एकराय होकर आये करीब 7-8युवकों द्वारा घर के आगे गाली-गलौच, तोड़फोड़ व जबरनघर में घुसकर मारपीट करने के प्रयास करने का मामलासामने आया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती कीगली नं 08 निवासी साकिर ने नयाशहर थाना में लिखितपरिवाद दिया की रामपुरा निवासी युसुफ, युनुस, सोहेल,आसिफ व 4 अन्य लोग उसके घर के आगे आकर उससेगाली-गलौच करने लगे साथ ही इन्होंने घर के मेनगेट परलगी जालियां व पानी सप्लाई के लिए लगे पीवीसी पाईपव बिजली का मीटर भी तोड़ दिया। आरोपियें ने जबरन घरमें घुसकर मारपीट करने का प्रयास भी किया।मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू करदिया है। मामले की जांच नयाशहर पुलिस थाना केएएसआई महावीर सिंह को सौंपी गई है।