युवक ने लगाया अपनी पत्नी और सास पर ब्लेकमेलिंग का आरोप




बीकानेर। पत्नी व सास द्वारा ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। मामला रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के चारणवाला का है। रणजीतपुरा थानाधिकारी भूपसिंह के अनुसार चारणवाला, बज्जू निवासी 40 वर्षीय राजकुमार राठी ने अपनी पत्नी, सास सहित चार व्यक्तियों चार ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। आरोप है कि परिवादी की पत्नी गंगानगर में अपनी मां के साथ रहती है। वहीं चारों बच्चे परिवादी के पास ही रहते हैं। थानाधिकारी के अनुसार परिवादी ने दस साल पहले गंगानगर निवासी सुनीता से विवाह किया। उसके चार बच्चे हुए। अब उसकी पत्नी अपनी मां के पास रहती है। वहीं परिवादी की सास किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहती है। परिवादी का आरोप है कि उसकी सास मंजू देवी, कालूराम, सनी नाम का लड़का व उसकी पत्नी मिलकर बार बार उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। अब तक तीस लाख रूपए ऐंठ चुके हैं। ये पैसे उसने गंगानगर के एक ईमित्र में जमा करवाए। आरोपियों द्वारा लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 384 व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है।